ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
श्रीजी गोल्ड टेस्टिंग लैब का हुआ शुभारंभ
भरथना नगर के मोहल्ला होमगंज में स्व.छोटे लाल वर्मा जी सर्राफ का नया प्रतिष्ठान श्रीजी गोल्ड टेस्टिंग लैब का शुभारंभ दिनांक 7 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को श्री गणेश भगवान व माँ लक्ष्मी जी की पूरे विधि विधान,मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना व हवन कर शुभारम्भ किया गया।
प्रोप्राइटर प्रिन्स वर्मा (राजा) सोहम् वर्मा ने बताया कि
आप को नए प्रतिष्ठान श्रीजी गोल्ड टेस्टिंग लैब पर जर्मन तकीनक युक्त फिशर मशीन से सोना व चाँदी की शुद्धता की सही परख।कच्चे सोने के बदले श्रीजी सुपरफाइन गोल्ड भी प्राप्त कर सकेंगें।
इस अवसर पर
द्वारिकाधीश,जगदीश वर्मा, सन्तोष वर्मा, प्रेम वर्मा, लकी वर्मा भानु प्रताप वर्मा गोविंद शारदा सीटू गुप्ता सत्यभान पोरवाल राजा पवन यादव ऋषभ वर्मा, अभि वर्मा साँवरिया वर्मा आदि अनेक व्यापारी मौजूद रहे।