बेटे की शादी के दूसरे दिन पिता की हुई मौत, मचा कोहराम
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बेटे की शादी के दूसरे दिन ही पिता की अचानक पिता की तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। हृदय विदारक घटना से परिवार में मातम छा गया। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। एक घर में तमाम परिवारीजन शादी की खुशियों में नाच गा रहे थे .तो वहीं दूसरी ओर बारात लेकर वापस घर लौटे एक पिता की हृदय गति रुकने से दर्दनाक मौत हो गई। शादी की खुशियों में नाच गा रहे परिजन हदय विदारक घटना से स्तब्ध हैं.
शादी की खुशियां मातम में बदली
घटना से शादी की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. शादी की खुशियाँ मना रहे सभी लोग इस घटना से स्तब्ध है. जिस घर में शादी की खुशियों में नाच गाना हो रहा था. अब वहां चीखपुकार करते परिजनों की सिसकियाँ सुनाई दे रही है. दुखद घटना से पूरे परिवार की आँखों में आंसू है. सभी परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है।.
क्या है पूरा मामला
कस्बा के मोहल्ला यादव नगर निवासी 63 वर्षीय चन्द्र मोहन यादव उर्फ छुन्ना ठेकेदार पुत्र चिरौंजी लाल बीते 14 फरवरी को अपने सबसे छोटे बेटे विवेक कुमार की शादी के लिए जनपद औरैया के अछल्दा बारात लेकर गए थे। जिसके बाद बीते शनिवार की सुबह शादी के बाद अपनी बहु की विदा कराके सकुशल घर लौटे थे। नई नवेली दुल्हन के घर आने से तमाम रिश्तेदार हंसी-खुशी शादी की बाकी रस्म अदा करने में लगे हुए थे। तमाम परिवारीजन हसी खुशी से नाच गा रहे थे। तभी शनिवार की देर रात लगभग एक बजे मृतक चन्द्रमोहन की अचानक तबियत बिगड गयी. तबियत बिगड़ी देख परिजन आनन फानन में चन्द्र मोहन को चिकित्सालय ले गए।.
अस्पताल से मिली दुखद खबर
परिजनों द्वारा चन्द्र मोहन की तबियत बिगड़ जाने पर एक अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीँ परिजनों की माने तो शनिवार की देर रात सीने में तेज दर्द के साथ अचानक उल्टियां आई जिसके बाद हालत बिगडती देख अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया. हदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही परिजन स्तब्ध हो गये।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
हृदय विदारक घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीखपुकार के साथ कोहराम मचा गया। मृतक की पत्नी उमा देवी उक्त घटना के बाद बेसुध हो गई। तथा घर आई नई नवेली दुल्हन भी रो रो कर विलाप कर रही है। हृदय विदारक घटना के बाद मृतक की पत्नी समेत तीनों पुत्र सुधीर, विनय व विवेक तथा दो पुत्रियां सीमा व विनीता का रो रो कर बुरा हाल है।
पूरा मोहल्ला शोक में डूबा
शादी वाले घर में अचानक ऐसी अप्रिय घटना घटित होने से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीँ मोहल्लेवासी भी शोक में डूबे हुए है. इस अप्रिय घटना से हर एक की आँखे नाम है. साथ ही स्थानीय निवासियों का कहना है कि खुशियों वाले घर में ऐसी अनहोनी होने से लगता है मानों हसते खेलते परिवार को किसी की बुरी नजर लग गयी हो. मृतक के परिजन समेत स्थानीय निवासी भी इस अप्रिय घटना से बेहद दुखी है।
Report By – Ashutosh Bajpai Etawah/ Nitin Dixit Etawah