ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: नगर में आगामी गणेश महोत्सव को लेकर मंगलवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी भरथना काव्या सी. ने की, बैठक का उद्देश्य गणेशोत्सव के दौरान शांति, सौहार्द व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना था।
बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस बार मूर्ति विसर्जन पूर्ण रूप से निर्धारित और सुरक्षित स्थानों पर ही किया जाएगा। नदी और नहर में प्रत्यक्ष रूप से मूर्तियाँ विसर्जित न कराकर, पहले से चिन्हित स्थानों पर गड्ढा खोदकर वहां विसर्जन कराया जाएगा, जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुँचे और व्यवस्था भी बनी रहे। साथ ही तेज आवाज में डीजे बजाने, हुड़दंग करने या अनुशासनहीनता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने आयोजन समिति के सदस्यों को विशेष रूप से जनरेटर की वायरिंग व विद्युत संयोजन की जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कई बार लापरवाही के चलते दुर्घटनाएं हो जाती हैं, ऐसे में हर पंडाल में सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रात्रिकालीन विसर्जन से बचते हुए समय से पहले ही प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि अंधेरे में कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि विसर्जन यात्रा के दौरान किसी दूसरे पर अबीर-गुलाल न फेंका जाए, जिससे कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य किया जाए, जिससे गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। साथ ही हर पंडाल में रात्रि के समय कम से कम दो स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई जाए, जो सुरक्षा पर ध्यान रखें और मूर्तियों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ से बचाव करें।
बैठक में तहसीलदार दिलीप कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक जय सिंह, इदु हसन, ब्रजनंदन, तथा जितेन्द्र कुमार, मयंक उपाध्याय, हरिओम दुबे, नेक्से पोरवाल, विमल पोरवाल, सौरभ दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक व व्यापारीगण उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया और गणेश महोत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का संकल्प लिया।