वॉलीबॉल प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगुर्री में संपन्न हुई

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इटावा:परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी महेवा उदय सिंह राज के कुशल मार्गदर्शन एवं ब्लॉक पीटीआई योगेंद्र चौधरी एवं उनके कुशल खेल अनुदेशकों के नेतृत्व में ब्लॉक महेवा की जूनियर स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता न्याय पंचायत कर्वा बुजुर्ग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगुर्री में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व बीआरसी प्रभारी संजय द्विवेदी, पूर्व एनपीआरसी एवं वर्तमान नोडल संकुल शिक्षक अमित त्रिपाठी-श्याम त्रिपाठी, जिला पीटीआई गौरव पाठक, ब्लॉक पीटीआई योगेंद्र चौधरी, एआरपी श्रीमती पूजा चौधरी एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक उमेश कुमार के द्वारा मां सरस्वती का पूजन-अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगुर्री की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में महेवा विकासखंड की विभिन्न जूनियर विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। कड़े मुकाबले में बालिका वर्ग में न्याय पंचायत लुधियानी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय इलाही की टीम तथा बालक वर्ग में न्याय पंचायत कर्वा बुजुर्ग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगुर्री की टीम विजयी रहीं। न्याय पंचायत विधिपुरा के पूर्व संकुल प्रभारी एवं वर्तमान नोडल संकुल शिक्षक श्याम त्रिपाठी द्वारा अगले वर्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगुर्री की टीम को पराजित करने की चुनौती दी गई जिसे न्याय पंचायत कर्वा बुजुर्ग के संकुल प्रभारी अमित त्रिपाठी तथा विद्यालय के स्टाफ एवं टीम द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया।इस प्रकार प्रतियोगिता में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उदाहरण भी देखने को मिला। जिला पीटीआई गौरव पाठक द्वारा प्रतिभागियों को आवश्यक गुर सिखाए गए ।
प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि परसूपुरा मेला मलिक मेजर पांडे द्वारा विजेता तथा उप विजेता टीमों को नगद धनराशि देकर पुरस्कृत तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। आए हुए अन्य अतिथियों ने भी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर तथा आशीर्वचन देकर उत्साहवर्द्धन किया। प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश कुमार, राजीव त्रिपाठी,रविशंकर त्रिपाठी, अनिल कुमार,संजीव कुमार, शालिनी शाक्य,पुष्पा देवी,पवन यादव, पूनम पाल,ललित यादव,प्रदीप यादव, नीरज सिंह चौहान, संजय कुमार, नीतेश त्रिपाठी,धीरेंद्र शुक्ला, रूपा देवी एवं रीता सिकरवार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कॉमेंटेटर एवं संचालक की भूमिका का कुशल निर्वहन डॉ0 अमित कुमार पांडे द्वारा किया गया। अंत में नोडल संकुल शिक्षक अमित त्रिपाठी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *