ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

मरीजों का कहना – डॉ सैफ एक बेहतर चिकित्सक, मिल रहा बेहतर उपचार
भरथना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को मरीजों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही पंजीकरण कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। ग्रामीण अंचल से लेकर नगर क्षेत्र तक के लोग उपचार के लिए सीएचसी पहुंचे। बड़ी संख्या में आए मरीजों के कारण स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों को भी काफी व्यस्तता का सामना करना पड़ा।
इस दौरान सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित नजर आए। मौसम में बदलाव के चलते बड़ी संख्या में लोग वायरल फीवर और मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। वहीं कई मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी की समस्या भी सामने आई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. सैफ खान ने बताया कि सोमवार को करीब 500 मरीजों ने ओपीडी में उपचार कराया। इनमें महिला, पुरुष और बच्चे सभी शामिल रहे। मरीजों का उपचार डॉ खान के निर्देशन में डॉ. ललित और डॉ. चंद्रकांत ने किया। उन्होंने मरीजों की जांच कर दवाएं दीं और साथ ही उन्हें बेहतर खानपान, पौष्टिक आहार और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी।
डॉ. खान ने यह भी कहा कि बरसात के बाद मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव से वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है। ऐसे में लोगों को अपनी दिनचर्या में सतर्कता बरतने की जरूरत है। समय पर पानी उबालकर पीना, साफ-सफाई बनाए रखना और पौष्टिक आहार लेना जरूरी है।
वहीँ दवाई लेने आये मरीजों ने बताया कि डॉ. खान एक कुशल चिकित्सक है जिनके द्वारा प्रतिदिन मरीजों के बेहतर उपचार दिलाया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर अब दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध है जिसके चलते मरीज ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य केंद्र पहुँच रहे है. मरीजों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
फोटो – स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लाइने