बुढ़वा मंगल पर भक्ति और भंडारे की धूम

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना कस्बे में बुढ़वा मंगल का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। नगर के मंदिरों और मोहल्लों में सुबह से ही भंडारे का आयोजन होता रहा। जगह-जगह प्रसाद वितरण में भक्तों की भीड़ उमड़ी और पूरे दिन भक्ति का माहौल बना रहा।

मोतीगंज मोहल्ले में सब्जी-पूड़ी का प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें दीपू तिवारी, कृष्ण हरी दुबे छोटू (एडवोकेट), अनिल दीक्षित, भरत पोरवाल, नितिन त्रिपाठी, रजत, राहुल चौरसिया, शिवम तिवारी, गोविंद मिश्रा, छवि तिवारी, रजत दीक्षित, वरुण पोरवाल, आशु पोरवाल, विवेक यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

वहीं तहसील परिसर स्थित हनुमान मंदिर में गोपी यादव व तहसील कर्मियों ने प्रसाद वितरण किया। क्षेत्र के कंधेशी गांव स्थित बगिया मंदिर पर पूर्व प्रधान शैलू शुक्ला और सत्य प्रकाश शुक्ला ने भक्तों को प्रसाद बांटा। इसी तरह शिवपुरी मोहल्ला स्थित बड़े भदौरिया मंदिर तथा नीलेश त्रिपाठी ने अपने प्रतिष्ठान पर भी प्रसाद वितरण किया. वहीँ स्टेशन पुल के नीचे बने पीपल वाले हनुमान जी के मंदिर पर भी प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

इसके अलावा स्टेशन रोड, पाली बम्बा और राजागंज समेत नगर के तमाम मोहल्लों में हलवा, पूड़ी-सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। दिनभर चले आयोजनों में भक्तगण भक्ति रस में सराबोर दिखे और नगर का माहौल धार्मिक उत्साह से भरा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *