ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में युवाओं को जागरूक करने हेतु अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा शुक्रवार को बालोदय इंटर कॉलेज, भरथना में एक प्रभावशाली “पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण, वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त भारत जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प भी दिलाया गया।
इस अवसर पर संगठन की ओर से कॉलेज प्रबंधक अमित श्रीवास्तव को “भारतीय ग्राहक आंदोलन” शीर्षक पुस्तिका भेंट की गई, जिसमें संगठन के उद्देश्यों और उपभोक्ता हितों की रक्षा से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, निशांत पोरवाल (एडवोकेट), ई. हिमांशु गुप्ता, रामप्रकाश पाल, जितेन्द्र सिंह, रिषभ गुप्ता, राहुल यादव, रिषभ पोरवाल सहित विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बदलते पर्यावरणीय परिदृश्य में युवाओं की जिम्मेदारी और भागीदारी बेहद आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय और प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा गया, जिसे स्थानीय स्तर पर लोगों ने सकारात्मक रूप में लिया।