परंपरागत दंगल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, पहलवानों ने दिखाया दमखम

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर- &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर (लंगूर की मठिया) परिसर में आयोजित मोती मंदिर मेले के अंतर्गत बुढवा मंगल के पवन पर्व पर परंपरागत दंगल प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। दंगल का शुभारंभ थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, “दंगल हमारी मिट्टी की परंपरा है, जो युवाओं में अनुशासन, परिश्रम और खेल भावना को जागृत करती है। ऐसे आयोजन समाज को एकता के सूत्र में बांधते हैं।” दंगल आयोजन के माध्यम से पारंपरिक भारतीय खेलों को संजीवनी मिल रही है और युवाओं में उत्साह का संचार हो रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक तथा मेला संरक्षक हरिओम यादव ने पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया. पहले मुकाबले में सिरसागंज से आये बोबी पहलवान तथा शिवा पहलवान के बीच मुकाबला हुआ जिसमे बोबी को जीत मिली. वहीँ दूसरे मुकाबले में फिरोजाबाद के विकास तथा मध्यप्रदेश के गढ़ जिले से आये डमरू के बीच मुकाबला हुआ जिसमे विकास को जीत मिली. इस दौरान अन्य दर्जनों छोटी बड़ी कुश्तियां हु. दंगल में दूर-दराज़ से आए नामी पहलवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कुश्ती कला से दर्शकों का मन मोह लिया। मुकाबले बेहद रोमांचक और दमदार रहे।

कार्यक्रम में थाना अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, मेला समिति अध्यक्ष डॉ. राज नारायण यादव, मंत्री मदन सक्सेना, कोषाध्यक्ष अमित कुशवाह, उपाध्यक्ष आनंद कुमार पोरवाल, उपमंत्री राकेश यादव, धर्मेन्द्र शाक्य, दंगल संयोजक राजकुमार भारती,भूरे पाल, देवेन्द्र त्रिपाठी, प्रताप यादव, सोनू शर्मा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।.

फोटो – दंगल का शुभारम्भ करते थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *