ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: नगर पालिका परिषद कार्यालय में मंगलवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अजय कुमार यादव ‘गुल्लू’ ने की। बैठक में लिपिक आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया ने पिछली बैठक की कार्यवाही और विगत माह के आय-व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया, जिसे चर्चा के बाद स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में सड़क, पुलिया निर्माण और पेयजल व्यवस्था जैसे मुद्दे उठाए। सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नूरबानो, शिवा यादव समेत अन्य सभासदों ने सफाईकर्मियों रंजीत, रमेश चन्द्र सहित अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। साथ ही नगर में बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का भी प्रस्ताव रखा गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने सभी प्रस्तावों पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
नूरबानो और शिवा यादव ने पिछली परिषद (2019 से 2022) में मिले पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना और 15वें वित्त आयोग की धनराशि के टेंडरों पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि नलकूप, सड़क, नाला और पार्क निर्माण जैसे कई कार्यों के टेंडर हुए, लेकिन धरातल पर काम नहीं हुआ, जिससे नगर पालिका की छवि धूमिल हुई है। इस पर जांच की मांग की गई।
बैठक में खराब हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने, ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने और रेलवे स्टेशन के पास नाला व मिडिल स्कूल पार्क बनवाने का भी प्रस्ताव रखा गया। पालिका की आय बढ़ाने और नई सरकारी योजनाओं के लिए कार्ययोजना बनाने पर भी जोर दिया गया। सफाई, पेयजल और पथ-प्रकाश व्यवस्था सुधारने, जरूरी सामग्री की खरीद, खराब वॉटर कूलर व लाइटों की मरम्मत कराने और लापरवाह कर्मचारियों को नोटिस जारी करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में सीमा, मीरा देवी, रीना, सुनील कुमार, नीतेश कुमार, शिवा यादव, चाँदनी, वीरेन्द्र, पूजा देवी, गीता देवी, आलोक यादव, नीरज, भीखम सिंह, राम मूर्ति, रीना देवी, राजीव कुमार, आरती यादव, प्रमेन्द्र कुमार, रोहित भंसाली, प्रबल कश्यप, सुशील पोरवाल, किरन, नूरवानो, रेखा देवी सहित सभी सभासद मौजूद रहे। इसके अलावा प्रधान लिपिक राजेन्द्र कुमार, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, राहुल त्रिपाठी, अरविन्द रावत, महेन्द्र पाल सिंह, अशोक यादव, अतुल कुमार समेत पालिका कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।