ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना। नगर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में नगर पालिका ने बड़ा कदम उठाते हुए स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत तीन ट्रैक्टर मय ट्राली क्रय किए हैं। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव ‘गुल्लू’ ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इन ट्रैक्टरों का पूजन कर हरी झंडी दिखाकर उन्हें नगर सेवा में रवाना किया।
कार्यक्रम का आयोजन कस्बा के मिडिल स्कूल प्रांगण में किया गया था, जहां मौजूद जनसमूह के बीच पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह पहल नगरवासियों की सुविधा और सफाई व्यवस्था को नई गति देने के लिए है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
सफाई प्रभारी पंकज दुबे ने जानकारी दी कि इन तीन ट्रैक्टरों के शामिल होने के बाद अब पालिका के पास कुल आठ ट्रैक्टर हो चुके हैं, जिनका उपयोग न केवल सफाई में, बल्कि पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर चलाने जैसे कार्यों में भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे। मुख्य रूप से राजेश यादव पण्डा, प्रधान लिपिक राजेन्द्र सिंह, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, शिवम गुप्ता, अतुल कुमार, साहेब खां, अरविन्द रावत, पंकज चौहान सहित सभासद प्रतिनिधि संजू पोरवाल, सोनू कुमार, मनोज गुप्ता, निहालुद्दीन, पंकज गुप्ता, सीटू यादव, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।