दुकान का ताला तोड़, डीवीआर समेत हजारों रूपए का सामान ले उड़े चोर

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना: थाना क्षेत्र के व्यस्त मोहल्ले मोतीगंज में रेलवे क्रासिंग के समीप शुक्रवार की रात एक प्रोविजन स्टोर का ताला तोड़ चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ते हुए कैमरों का डीवीआर, नगदी समेत दुकान का सामान चोर अपने साथ चुरा ले गये. सुबह जैम दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा तब उसने शटर का ताला टूटा देखा जिसके बाद उसे घटना की जानकारी हुई।. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।.

कस्वा के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी ऋषि पोरवाल पुत्र राकेश पोरवाल ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं रोज की भांति शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था।. शनिवार की सुबह करीब नौ बजे जब मैं दुकान खोलने के लिए आया तब मैंने अपने शटर का कुंदा तथा ताला टूटा पाया. जब मैं दुकान के अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े है और कैमरों का डीवीआर गायब था।. साथ ही दुकान के गोलक में रखे करीब बीस हजार रूपए गायब थे साथ ही दुकान से करीब सिगरेट, कॉस्मेटिक का सामान तथा पान मसाला चोरी हुआ है।. दुकान मालिक ने बताया कि उक्त चोरी की घटना से करीब 70 हजार रूपए का नुकसान हुआ है।.

तत्काल ही पुलिस को घटना की सूचना दी गयी।. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. पीड़ित दुकानदार ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।. कार्यवाहक चौकी प्रभारी जय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।. जिसमे दुकानदार ने प्रार्थना पत्र देते हुए कस्वा के ही दो लोगों पर शक जाहिर किया है. शुक्रवार की देर रात दुकानदार का दो लोगों से विवाद हुआ था मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *