ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना : नगर का माहौल इस वक्त पूरी तरह भक्तिमय है। दान सहाय मंदिर परिसर में सजाए गए विशाल पंडाल में 17वां श्री गणेश महोत्सव शुरू हो चुका है और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से नगर की फिज़ाएँ गूंज रही हैं।
शुक्रवार को महोत्सव का विशेष आकर्षण रहा कन्या भोज। भक्तों ने सैकड़ों कन्याओं के चरण पखारे, आरती उतारी और उन्हें भोजन कराकर पुण्य का लाभ लिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि यह क्षण ऐसा था मानो स्वयं बप्पा के हाथों प्रसाद मिल रहा हो। मंदिर प्रांगण में हर दिन गणपति का श्रृंगार दर्शन भक्तों को दिव्य आनंद की अनुभूति करा रहा है। कोई भक्त भगवान के दर्शन कर रहा है तो कोई आरती की लौ के सामने आंखें मूंदकर मन ही मन अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कर रहा है।
कन्या भोज के खास अवसर पर समिति अध्यक्ष राजू माहेश्वरी, महामंत्री सूरज कुमार, कोषध्यक्ष रामजी तोमर, उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल लालू, उपकोषाध्यक्ष चन्दन वर्मा, मंत्री चन्दू पाटिल, नेक्से पोरवाल, सीटू गुप्ता, सौरभ वर्मा, पवन यादव, गोरे वर्मा, पम्मी यादव, अवनीश कुमार, रितिक पोरवाल, शैलेन्द्र सेंगर बउआ, मुकेश सविता, बॉँबी यादव, गोविंद पोरवाल, विपिन पोरवाल, प्रेम वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।