ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
भरथना: रेलवे स्टेशन के दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह दौड़ती ट्रेन की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। ट्रेन के ड्राइवर की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने ट्रेन में फंसे मोर के शव को बाहर निकाला और वन विभाग को सौंप दिया।
घटना सुबह करीब सवा सात बजे की है जब कानपुर से चलकर नई दिल्ली की तरफ जा रही 13309 गरीबरथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के भरथना स्टेशन के समीप पहुंचते ही मोर दौड़ती ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे मोर की मौत हो गई। और मोर का शव ट्रेन में फंस गया। ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोककर रेलवे पुलिस द्वारा मोर के शव को बाहर निकाला गया। और करीब आठ मिनट बाद सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
सूचना पर पहुंचे वन रक्षक राजेश ने मोर के शव को कब्जे में लिया। जिसके बाद मोर के शव का अंतिम संस्कार किया गया।