ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

विरोध करने पर मारा-पीटा, धारदार हथियार से दी धमकी, छत से कूदकर फरार हुए तीन अज्ञात
बकेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम करपिया मौजा उरैंग में गुरुवार की रात बेखौफ बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया। तीन अज्ञात आरोपी घर में घुसे और विरोध करने पर महिला से मारपीट करते हुए करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण समेट ले गए। वारदात के बाद आरोपी छत से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी संध्या दीक्षित पत्नी अरुण दीक्षित ने बताया कि 29 अगस्त की रात करीब 11 बजे वह अपनी वृद्ध सास के साथ घर के अंदर सो रही थी, जबकि उनके पति अरुण दीक्षित घर के बाहर चारपाई पर लेटे थे। तभी घर के भीतर अचानक खटपट की आवाज सुनाई दी। शोर की जांच करने वह जैसे ही सीढ़ियों की ओर बढ़ीं, तभी तीन अज्ञात बदमाश सामने आ गए। आरोप है कि एक बदमाश ने उनका मुंह दबा लिया, जबकि दो अन्य बदमाश घर के भीतर रखे आभूषणों को समेटने लगे।
पीड़िता के अनुसार बदमाश करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने उठा ले गए। चोरी गए गहनों में 2 तोले का हार, 2 तोले की चूड़ी, 2 तोले की चेन, चार सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी झुमकी, एक सिर का बेंदा और ढाई सौ ग्राम चांदी की पायलें शामिल हैं। इतना ही नहीं, विरोध करने पर बदमाशों ने संध्या को सीढ़ियों के पास धक्का देकर गिरा दिया और धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर जब महिला ने बाहर लेटे अपने पति को बुलाया तब तक आरोपी छत से कूदकर भाग चुके थे।
वारदात की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।