ग्राहक पंचायत की बैठक सम्पन्न, ऑनलाइन गेमिंग पर सख्ती का स्वागत

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त, 7017774931

भरथना। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक कस्बे के मोहल्ला मोतीगंज स्थित भूतिया फेब्रिक कलेक्शन परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कुछ नए सदस्यों को भी सदस्यता दिलाई गई।

बैठक में मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग को लेकर उठाए गए बड़े कदम पर चर्चा की गई। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नए बिल को मंजूरी दी है, जिसके तहत सट्टेबाज़ी और जुए से जुड़े ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ सख्त प्रावधान किए गए हैं। बिल में दंड और जुर्माने की व्यवस्था के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर ऐसे ऐप्स को प्रतिबंधित (बैन) करने का भी प्रावधान है।

सबसे अहम बात यह है कि अब कोई भी सेलिब्रिटी या मशहूर व्यक्ति सट्टेबाज़ी से जुड़े ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का प्रचार नहीं कर सकेगा। ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कानून की दिशा में संगठन लंबे समय से प्रयासरत रहा है। तमाम ज्ञापनों और जनहित में लगातार आवाज़ उठाने का ही नतीजा है कि सरकार ने अब इस पर कड़ा रुख अपनाया है और कई ऐप्स को प्रतिबंधित किया है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह निर्णय युवा पीढ़ी को नशे और जुए जैसी बुराइयों से बचाने में मील का पत्थर साबित होगा। संगठन ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए आगे भी उपभोक्ता हित में निरंतर प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।

इस दौरान निशांत पोरवाल (एडवोकेट),जिला मीडिया प्रभारी ब्रजेश पोरवाल, ई.हिमांशु गुप्ता, जितेन्द्र सिंह, रिषभ गुप्ता,राहुल यादव, विष्णु राठौर, गोपाल पोरवाल, गोविन्द पोरवाल (जे.ई),अमन सोनी,दरविंदर सिंह,नितिन दिक्षित,भरत पोरवाल, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *