गांव की गलियों में कीचड़, नालियों में मलबा,ग्रामीण बोले – सांस लेना भी हुआ मुश्किल, पंचायत के कार्यों पर सवाल

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

ग्रामीण बोले – सांस लेना भी हुआ मुश्किल, पंचायत के कार्यों पर सवाल

भरथना। भरथना तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत काठमऊ के अंतर्गत आने वाले नगला पुसू गांव में बदहाली और गंदगी की स्थिति चरम पर पहुंच गई है। गांव की गलियां पूरी तरह से टूटी पड़ी हैं, सड़कें कीचड़ और गंदगी से लबालब भरी हैं। चारों ओर फैली गंदगी के बीच ग्रामीणों को रोजमर्रा के आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान प्रधान ने गांव की सुध लेना तक जरूरी नहीं समझा। पूरे पंचवर्षीय कार्यकाल में गांव में कोई ठोस निर्माण कार्य नहीं हुआ। एक-दो छोटी पुलियों के निर्माण के नाम पर बड़ी धनराशि खर्च कर दी गई लेकिन गांव की हालत जस की तस बनी हुई है।

गलियों में कीचड़, नालियों में मलबा, चारों ओर दुर्गंध

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की नालियों की कई महीनों से सफाई नहीं हुई है, जिससे जलभराव और कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव की गलियों से निकलना तो दूर, वहां खड़े रहना भी दूभर हो गया है। जगह-जगह जमा पानी से दुर्गंध उठ रही है जिससे लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल्द ही नालियों की सफाई और सड़क निर्माण नहीं हुआ, तो गंदगी और गंदे पानी से संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।

गांव में विरोध की सुगबुगाहट, ग्रामीणों ने उठाई मांग

गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराते हुए प्रशासन से मांग की है कि गांव की सड़कों की मरम्मत कराई जाए और नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि विकास के नाम पर भारी भरकम बजट तो खर्च हो गया लेकिन उसका लाभ गांव को नहीं मिला।
विरोध करने वालों में शिशुपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, अखिलेश, चरण सिंह, पंकज यादव, प्रताप सिंह, अभिलाख सिंह, रामौतार सिंह, राम रतन सिंह, त्रिभुवन सिंह, मान सिंह, शिव रतन सिंह, शिव नाथ, शिव कुमार सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

प्रशासन से की हस्तक्षेप की मांग

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नगला पुसू की जमीनी हकीकत की जांच कराई जाए और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही गांव की सफाई व्यवस्था, जल निकासी और सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

क्या बोले ग्राम सचिव

मामले में ग्राम सचिव राधा मोहन ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए और जल्द ही गांव में सड़कों और नालियों की सफाई कराई जाएगी। साथ ही गांव में जो पुलिया क्षतिग्रस्त हैं, उनके निर्माण हेतु भी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।

फोटो – विरोध जताते हुए ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *