केंचुआ खाद पर शोध के लिए प्रतिभा को मिला राष्ट्रीय सम्मान

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

बकेवर। जनता कॉलेज बकेवर की पूर्व छात्रा और कानपुर विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहीं रिसर्च स्कॉलर प्रतिभा श्रीवास्तव को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में उत्कृष्ट वैज्ञानिक पुरस्कार 2025 से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें केंचुआ खाद (आइसेनिया फेटिडा प्रजाति) पर किए गए शोध और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित रिसर्च पेपर्स के लिए दिया गया।

शनिवार को लखनऊ स्थित आईसीएआर–भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में आयोजित इस एक दिवसीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक प्रो. एच.पी. सिंह, आईसीएआर के निदेशक डॉ. दिनेश सिंह और बीएचयू के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने प्रतिभा को यह सम्मान प्रदान किया। सम्मेलन का आयोजन एनवायरनमेंट, एग्रीकल्चर एंड एजुकेशन सोसायटी (EAES), बरेली एवं एसोसिएशन फॉर इंडियन क्रिप्टोगैम्स, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जिसमें देशभर से करीब 400 शोधार्थी, वैज्ञानिक और प्राध्यापक शामिल हुए।

प्रतिभा श्रीवास्तव ने अपने शोध कार्य में किचन व एग्रीकल्चर बायोडिग्रेडेबल कचरे से उच्च गुणवत्ता वाली खाद तैयार करने की तकनीक विकसित की है। उन्होंने अब तक आइसेनिया फेटिडा पर आधारित वर्मीकम्पोस्टिंग पर 12 से अधिक शोध पत्र स्कोपस और वेब ऑफ साइंस जर्नल्स में प्रकाशित किए हैं।मूल रूप से भरथना की रहने वाली प्रतिभा, शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से जंतुविज्ञान विषय में पीएचडी कर रही हैं। उनके पिता राघवेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। प्रतिभा की इस उपलब्धि पर जनता कॉलेज बकेवर की प्रबंध समिति, प्राचार्य और प्राध्यापकों ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *