कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

भरथना। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राममंदिर आंदोलन के नायक एवं पद्मविभूषण से अलंकृत श्रद्धेय कल्याण सिंह बाबूजी की चतुर्थ पुण्यतिथि रविवार को नगर के भरथना प्रथम मंडल में “हिंदू गौरव दिवस” के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि कल्याण सिंह जी ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और जनकल्याण को सर्वोपरि रखा। अयोध्या आंदोलन में उनकी निर्णायक भूमिका और मुख्यमंत्री रहते हुए रामभक्तों के सम्मान में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय आज भी अमर है। वह सच्चे अर्थों में जननायक थे, जिन्होंने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया।

सभा को संबोधित करते हुए निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव ने कहा कि कल्याण सिंह जी का जीवन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिला कार्यसमिति सदस्य प्रमोद गुप्ता ने कहा कि बाबूजी की पहचान एक ईमानदार, दृढ़ इच्छाशक्ति वाले और हिंदुत्व की अस्मिता के प्रतीक नेता के रूप में रही। वहीं निवर्तमान मंडल महामंत्री कृष्ण हरि दुबे, गोविन्द रावत, उपाध्यक्ष अरुण बघेल, प्रशांत पोरवाल, राहुल गुप्ता समेत अन्य वक्ताओं ने भी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *