ब्रजेश पोरवाल-एडीटर चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931
इटावा: जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर नामजदों कार सवार एक कम्पनी के रिकवरी एजेंटों द्वारा एक ऑटो चालक के साथ गाली गलौज करने तथा उसका ऑटो छीन लेने का मामला सामने आया. आटो चालक का आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर उसका आटो छीना गया है. पीड़ित आटो चालक ने बकेवर थाना को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाईं।
थाना जसवंत नगर के कटेखेडा सराय भूपत निवासी ऑटो चालक राहुल पुत्र रामवीर ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शनिवार की शाम करीब तीन बजे औरैया से इटावा की तरफ जा रहा था तभी उझियानी ओवरब्रिज के समीप बिना नम्बर की कार आयी और आटो को रोककर युवक गाली गलौज करने लगे और कहने लगे कि तुम्हारे आटो की किस्त बकाया है. कार सवारों ने मेरा ऑटो छीन लिया और छह हजार रूपए लेकर आने तथा ऑटो ले कर जाने की बात कहने लगे. पीड़ित का कहना है कि मेरी ऑटो की कोई क़िस्त बकाया नहीं है फिर भी मेरा ऑटो छीना गया है. पीड़ित ने मामले को लेकर बकेवर थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
वहीँ पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक बकेवर विपिन मलिक ने बताया कि ऑटो चालक तथा रिकवरी करने वालों के बीच क़िस्त भरने को लेकर कोई विवाद हुआ था जो सुलझ गया है. ऑटो चालक का ऑटो चौकी पर खड़ा हुआ है. ऑटो चालक ऑटो लेने नहीं आ रहा है।.