“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत एस.आर.एम. अस्पताल में पौधारोपण, लिया संरक्षण का संकल्प

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त7017774931

भरथना। प्रदेश में चल रहे भावनात्मक व पर्यावरणीय चेतना से ओतप्रोत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत भरथना कस्बा स्थित मंडी रोड पर एस.आर.एम. हॉस्पिटल परिसर में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल परिसर में अमरूद, नींबू, अनार सहित दर्जनभर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के प्रबंध निदेशक रमेश चंद्र यादव ने कहा कि यह केवल एक पर्यावरणीय पहल नहीं, बल्कि माँ जैसी निश्छल भावना को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित वातावरण देने की जिम्मेदारी हम सबकी है और इसके लिए वृक्षारोपण को जीवन का हिस्सा बनाना होगा।

इस अवसर पर अस्पताल की चेयरमैन सरस्वती यादव ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। उन्होंने कहा, “पेड़ केवल प्रकृति की शोभा नहीं, बल्कि जीवन की बुनियाद हैं। हर लगाया गया पौधा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरियाली भरा भविष्य है। पेड़ हमें छांव, स्वच्छ हवा और जल संरक्षण प्रदान करते हैं, इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल भी करे, जैसे हम अपने बच्चों की करते हैं।”

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने पौधों की नियमित देखभाल व संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान अस्पताल का समस्त चिकित्सकीय व प्रशासनिक स्टाफ मौजूद रहा और पूरे आयोजन में उत्साह व श्रद्धा का वातावरण बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *