इकदिल में लक्ष्मण परशुराम संवाद 3 सितम्बर को व विराट दंगल का 4 सितम्बर को होगा

ब्रजेश पोरवाल-एडीटर &चीफ टाइम्स ऑफ आर्यावर्त 7017774931

इकदिल: श्री विराट दंगल समिति एवं श्री विराट रामलीला समिति इकदिल की हनुमान मंदिर चौराहे इकदिल पर एक आवश्यक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें यह मीटिंग में तय हुआ बुढ़वा मंगल मेला के बाद में दो दिवसीय कार्यक्रम लक्ष्मण परशुराम संवाद और एक दिवसीय दंगल का आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है l लक्ष्मण परशुराम संवाद का आयोजन 3 सितम्बर को व विराट दंगल का आयोजन 4 सितम्बर को प्राइमरी पाठशाला इकदिल में किया जायेगा l जिसमें श्री विराट रामलीला समिति के अध्यक्ष अभिषेक गोयल आदर्श नगर पंचायत प्रतिनिधि इकदिल सर्वम्मति से अध्यक्ष चुना गया व प्रबंधक अरविन्द राजपूत सेठजी को चुना गया l महामंत्री अलोक राजपूत को बनाया गया, और दंगल प्रबंधक रंजीत सिंह राठौर जी को बनाया गया बैठक की अध्यक्षता डॉ. सुशील सम्राट(समाजसेवी) ने की l बैठक का संचालन राजू राजपूत ने किया l बैठक में आने वाले सभी दंगल प्रेमी धर्म प्रेमियों सम्मानित सदस्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया l

बैठक में उपस्थित लोगों में सर्व डॉ.सुशील सम्राट, पंडित गोविन्द त्रिपाठी, अरविन्द कुमार राजपूत सेठजी, रंजीत सिंह राठौर, अलोक राजपूत, विक्रांत भदौरिया, भुवनेश राजपूत, सूर्यकांत वर्मा, अरविन्द वर्मा, सुधीर वर्मा उमेश चंद्र राठौर , अलोक दुबे, महेश राजपूत ठेकेदार, राकेश वर्मा एडवोकेट प्रधान, पप्पू राठौर, विश्वनाथ राजपूत, जगदीश पाल, छोटे गुप्ता, सनी राजपूत, पंकज राजपूत, सुभाष राठौर, हसन बाबू राजपूत, गणेश राजपूत, रमेश बाथम, रजनीश राजपूत, पिंटू सविता, सुनील राजपूत सभासद, चिराग राजपूत सभासद, धीरज गोयल सभासद, सुरेंद्र जैन , विनीत कुमार, अतुल गुप्ता, शिवनाथ सिंह पप्पू राजपूत, कृष्णा शर्मा, पंची राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *